झरिया, बोर्रागढ़ के कई क्षेत्रों में पिट वाटर की समस्या को लेकर मचा हाहाकार
Arun Kumar
झरिया, बोर्रागढ़ कोलयरी में पिट वाटर समरसेबूल पंप के ब्रेकडाउन होने के कारण पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ हैँ,पानी की समस्या आज बोर्रागढ़ क्षेत्र में कोई नई समस्या नहीं हैँ हालांकि सूत्र तो ये भी बोल रहे हैँ कि चोरों के द्वारा केबल को काटा गया हैँ जिसके वजह से पंप में लाइन डिसकनेक्ट हो जा रहा हैँ जबकि चोरी के मामले को लेकर बोर्रागढ़ प्रबंधन कुछ भी बोलने से साफ साफ बच रही हैँ वहीँ पानी गाड़ी भी लगभग 20 दिनों से ब्रेक डाउन हैँ जो की कहीं ना कहीं प्रबंधक की घोर लापरवाही को दर्शाता हैँ और सवाल पूछने पर गोल मोल जवाब देना उनकी कमजोर कड़ी का अहसास कराने के लिए काफी हैँ वहीँ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साध लेते हैँ जबकि इस गर्मी के मौसम में पिट वाटर कितना जरुरी हैँ वो जनता ही जानती हैँ वहीँ प्योर बोर्रागढ़ समेत कई इलाकों में पिने का पानी भी नहीं हैँ इस बात पर अगर गौर किया जाए तो बात समझ में आ जायेगी की पानी की कितनी दुर्लभ समस्या बोर्रागढ़ के समस्त क्षेत्रों में आन पड़ी हैँ ऊपर से पानी टैंकर का ब्रेकडाउन होना भी अपने आपमें कई सवाल भी करता हैँ और जवाब भी देता हैँ कि कैसे हरेक बार यह टैंकर बनता हैँ और ब्रेकडाउन हो जाता हैँ कौन हैँ इसका जिम्मेवार और कौन लेगा जिम्मेदारी यह तो बोर्रागढ़ व होरलाडीह प्रबंधन ही बता सकता हैँ किन्तु यह पानी की जो विकट समस्या आई हैँ इसका जल्द से जल्द निराकरण अगर नहीं किया गया तो आमलोग और भी परेशान होंगे जबकि बोर्रागढ़ प्रबंधक अभी भी एक सप्ताह से ज्यादा का समय पिट वाटर सुचारु रूप से चालू को लेकर कह रहें हैँ अब देखना होगा की प्रबंधक कब तक आमजनता को इस पानी की मुसीबत से निजात दिलाने का कार्य कर पाती हैँ,