Site icon Monday Morning News Network

झरिया – भौरा थाना क्षेत्र से आठ अवैध लॉटरी धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े सभी को भेजा गया जेल

झरिया – भौरा थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम ने आठ अवैध लॉटरी के सरगना को किया गिरफ्तार सभी को जेल भेजा गया,

झरिया: झरिया के कोयलांचल समेत कई इलाकों में अवैध लॉटरी का कारोबार बदस्तूर जारी है।ताज़ा मामला अवैध लॉटरी विक्रेताओं के गिरोह का भौरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। झरिया के भौरा ओपी पुलिस ने छापेमारी कर आठ लॉटरी धंधेबाजों को धर दबोचा है । वहीँ धंधेबाजों के पास से पुलिस ने पांच सौ लॉटरी व नगदी बरामद किया है। भौरा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने इस मामले को लेकर बतलाया कि सूचना मिल रही थी कि भौरा ओपी क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप एक मकान में कुछ लोग अवैध लॉटरी का कारोबार कर रहे है। जिसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आठ अवैध लॉटरी के सट्टेबाजो को पकड़ा गया है जिसके पास से लॉटरी टिकट समेत नगद बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि सूत्रों की माने तो लॉटरी का यह अवैध धंधा प्रतिबंधित होने के बावजूद लगातार जारी हैँ प्रतिबंध के बाद भी झरिया में अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है। शहर में कई धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। जबकि पुलिस के करवाई से इन धंधेबाजों पर कोई असर नही पड़ता है। झरिया कई इलाकों में अवैध लॉटरी का बाजार धडल्ले से जारी है जिसमें की फंसकर आमलोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते हैँ वहीँ समय समय पर पुलिस द्वारा इन अवैध लॉटरी के धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाती हैँ फिर भी ये लोग दुबारा धंधा शुरू कर ही देते हैँ

Last updated: सितम्बर 9th, 2023 by Arun Kumar