Site icon Monday Morning News Network

झरिया, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के पूर्व सी एम डी व सलाहकार ए कलाम साहब आज लोदना गेस्ट हाउस पहुँचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया

झरिया,भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के पूर्व सीएमडी व कोल इंडिया लिमिटेड के सलाहकार ए. कलाम का शनिवार को अपने कर्मभूमि झरिया क्षेत्र पहुंचने पर विभिन्न जगहों में प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।ज्ञात हो कि ए कलाम भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में विशिष्ट वक्ता के रूप
में शुक्रवार को धनबाद आए थे।वे आज अपने शुभचिंतकों से मिलने लोदना क्षेत्र के दौरे पर थे। सर्वप्रथम शए कलाम ने जियलगोड़ा में वर्षों पहले निर्मित कराए गये राम मंदिर जाकर माथा टेक भगवान की आराधना किये और आशीर्वाद लिया।तत्पश्चात वे वाहनों के काफिले के साथ लोदना गेस्ट हाउस पहुंचे जहां सेंकड़ों कि संख्या में उन्होंने प्रबुद्ध जन व युवाओं ने अपने अधिकारी ए कलाम का फूल मालाओं तथा गुलदस्ता से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने वैदिक विज्ञान पर आधारित गुरु अर्नव की लिखित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुस्तक, दि सिक्रेट्स ऑफ ज्योतिष जेम्स ‘ का लोकार्पण भी किया ।मालूम हो कि कलाम झरिया कोयलांचल में लगभग तीन दशक तक कोल अधिकारी के रूप में कार्यरत थे तब उन्होंने अपने योगदान से राम मंदिर सहित क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन भव्य मंदिरों का निर्माण कराए थे।मंदिरों के निर्माण कराने को लेकर उन्हें मुस्लिम समाज का विरोध भी झेलना पड़ा था बावजूद इसके वे अपने सामाजिक ताना बाना के आगे धर्म को आड़े नहीं आने दिया। और सभी धर्म एवं वर्गों के लियॆ सभी का विकाश कार्य में सहयोग किया था। उनके सामाजिक आस्था के चलते वे धनबाद क्षेत्र में काफी प्रशिद्ध रहे। इस मौके पर ए. कलाम ने कहा कि भारत में सभी धर्म तथा धार्मिक पुस्तकें मानव‌ प्रेम और मानव सेवा का ज्ञान देते हैं। किसी भी धर्म और धार्मिक पुस्तकों के कारण आपस में विवाद होना भारत की संस्कृति में ही नहीं है। इस संदर्भ में उन्होंने धार्मिक पुस्तकों के श्लोकों, आयतों तथा गुरुवाणी का उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि धनबाद आपसी सामाजिक सामंजस्य का अनुकरणीय उदाहरण है।वे विभिन्न कोलियरियों के प्रबंधक से लेकर लोदना क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक और बाद में भारत कोकिंग कोल के सीएमडी ,कोल इंडिया के डीटी ,के पद से सेवानिवृत होने के बाद दो दो बार राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किये गए जबकि वे केंद्र सरकार के सेल ,रक्षा विभाग सहित कई क्षेत्रों में सलाहकार भी रहे हैं। अभी वे कोल इंडिया के सलाहकार बनाए गये हैं ।उन्होंने कहा कि उनका धनबाद एवं यहां के लोगो से बेहद लगाव हैं इसके चलते वे धनबाद के लोगों से मिलने के लिए आते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मजदूर नेता ललन चौबे, वाई एन उपाध्याय ,अनिल पाण्डेय,सबूर गोराई ,भाजपा नेता महावीर पासवान ,गंगा राम एवं मो. मुख़्तार अहमद उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 21st, 2023 by Arun Kumar