झरिया बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में चल रहे शुशी आउटसोर्सिंग परियोजना से हो रहे गर्म ओबी डंप छाई के चपेट में शौच के लिए गयी महिला रिंकू देवी और जिया कुमारी बच्ची आ गयी थी और बुरी तरह से झुलस गई थी तत्काल स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एस एन एम सी एच धनबाद में भर्ती कराया था और ईलाज जारी थी वहीँ ओबी डंप के गर्म छाई से झुलसी जिया कुमारी की मौत बेहतर ईलाज हेतु पटना ले जाने के दौरान हो गई परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर जा रहे थे.किन्तु बच्ची जलन व दर्द नहीं झेल सकी और रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी जबकि परिजनों का कहना हैं कि वे इसका दाह-संस्कार पटना में ही करेंगे,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार
Last updated: अगस्त 4th, 2023 by