Site icon Monday Morning News Network

झरिया – बी सी सी एल के बस्ताकोला एरिया 9 के विकास भवन में आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

बीसीसीएल क्षेत्र संख्या नौ के विकास भवन मे लगी आग,मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले,

झरिया – बी सी सी एल बस्ताकोला एरिया 9 के विकास भवन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब भवन के रिकार्ड रुम आग लग गई और धुआं निकलने लगा. वहीँ धुआं को देख विकास भवन में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसके पश्चात कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई अग्निशमन विभाग के दमकल की गाड़ीयाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया बताया गया की भगतडीह स्थित बीसीसीएल ऑफिस के रिकार्ड रूम में आग लगी, आग लगने से अंदर रखे कुछ फाइल कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज जलकर खाक हो गया है वही किसी तरह दमकल विभाग के वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी जबकि बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचीं तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया वही बीसीसीएल के अधिकारियों ने बतलाया हैँ कि सूचना मिली थी विकास भवन के रिकॉड रूम में आग लगी है आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की बात कही जा रही है आगे जांच के बाद पता चल पाएगा की किया किया जला है और कितना नुकसान हुआ हैँ आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा की आग क्यों लगी हैँ,

संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Last updated: अक्टूबर 13th, 2023 by Arun Kumar