Site icon Monday Morning News Network

झरिया – बी सी सी एल कर्मी बेचन हरिजन का शव बोर्रागढ़ पुलिस ने किया बरामद, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

झरिया – बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भालगड़ा न्यू पिट के पास दीवाल से सटे बी सी सी एल कर्मी बेचन हरिजन का उम्र 50 वर्ष का शव बोर्रागढ़ पुलिस ने बरामद किया।वहीँ शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और आस पास लोगों भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।सुचना की जानकारी मिलते ही बोर्रागढ़ के ओपी प्रभारी मनीष कुमार भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।वहीँ घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बी सी सी एल में न्यू पिट शिमलाबहाल के अंतर्गत एक्सप्लोसिव कुरियर मेन के पद पर कार्यरत थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार शाम 7 बजे के आसपास धनबाद के कार्मिक नगर बीसीसीएल क्वार्टर स्थित आवास से ड्यूटी जाने के लिए साइकिल से निकले थे वहीँ रात दस बजे बेटी ने अपने पिता को फोन किया कि ड्यूटी पहुंचे की नही तो उन्होंने बताया की किसी बाइक से उनका एक्सीडेंट हो गया है। वह भालगड़ा में है और जैसे तैसे ड्यूटी पर जा रहे है। जिसके बाद हमलोगों ने काफी खोजबीन शुरू की लेकिन वहाँ वह नही मिले। मृतक बेचन हरिजन का भरा पूरा परिवार यूपी के देवरिया जिले में रहता हैँ जबकि मृतक अपनी मंझली बेटी अर्चना कुमारी के साथ धनबाद के कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में रहते थे। वही बेटी अर्चना का रो रो कर बुरा हाल है।

नियोजन की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बीसीसीएल कर्मी की मौत की खबर पाते ही जनता श्रमिक संघ के अमर सिंह , जनता मजदूर संघ के हरेराम सिंह समेत कई मजदूर संगठन भालगड़ा न्यू पिट पहुंचे और मृतक के परिजनों को नौकरी व नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। जनता श्रमिक संघ के नेता अमर सिंह ने कहा कि मृतक बेचन हरिजन को चोट लगी थी लेकिन देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सबूत मिटाने के लिए किसी ने उसे यहाँ रख दिया। परिजनों को नोकरी व मुआवजे की मांग को लेकर प्रबंधक व एरिया एजेंट से बात हुई है, परिजनों के आने का इंतजार कर रहे है। जब तक पूरी प्रक्रिया नही हो जाती शव को उठाने नही दिया जाएगा वहीँ समाचार लिखे जाने तक आंदोलन लगातार जारी हैँ

Last updated: सितम्बर 28th, 2023 by Arun Kumar