नियोजन की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बीसीसीएल कर्मी की मौत की खबर पाते ही जनता श्रमिक संघ के अमर सिंह , जनता मजदूर संघ के हरेराम सिंह समेत कई मजदूर संगठन भालगड़ा न्यू पिट पहुंचे और मृतक के परिजनों को नौकरी व नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। जनता श्रमिक संघ के नेता अमर सिंह ने कहा कि मृतक बेचन हरिजन को चोट लगी थी लेकिन देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सबूत मिटाने के लिए किसी ने उसे यहाँ रख दिया। परिजनों को नोकरी व मुआवजे की मांग को लेकर प्रबंधक व एरिया एजेंट से बात हुई है, परिजनों के आने का इंतजार कर रहे है। जब तक पूरी प्रक्रिया नही हो जाती शव को उठाने नही दिया जाएगा वहीँ समाचार लिखे जाने तक आंदोलन लगातार जारी हैँ