झरिया अंचल अधिकारी की छापेमारी से अवैध कोयला तस्करो में मचा हड़कंप, तीन अवैध कोयला लदा ट्रक के साथ एक अवैध बालू लदा ट्रेक्टर की भी जब्ती हुई,
धनबाद में कोयला चोरी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैँ चाहें पुलिस प्रशासन कितना भी दावा करें मगर अवैध कोयला और बालू आज भी बदस्तूर जारी हैँ आज एक बार फिर गुप्त सूचना आधार पर झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने सुदामडीह पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात्रि लगभग 2 बजे मोहन बाजार और डिगवाडीह डीनोबली मोड़ के समीप छापेमारी कर तीन अवैध कोयला लदा ट्रक के साथ एक बालू लदा ट्रेक्टर भी जब्त किया। झरिया सीओ ने अवैध कोयला के साथ बालू तस्करी का भी भंडाफोड़ किया। छापेमारी की भनक लगते ही अन्य अवैध कोयला लदा ट्रक और अवैध बालू लदा ट्रैक्टर इधर उधर भाग खड़े हुए, इस छापामारी से कोयला तस्करों और बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, जब्त उक्त चारों गाड़ियों को सुदामडीह पुलिस के हवाले कर दिया गया है वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई हैँ जबकि अवैध कोयले के खेल में बड़े बड़े शातिर तस्कर जुड़े हुए हैँ तभी तो पुलिस विभाग भी चुप्पी साधे रहती हैँ जबकि कई मामलों में अवैध कोयला तस्करी करने वाले डंके की चोट पर आज भी खुलेआम कोयला चोरी कर रहे हैँ जबकि शासन और प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हुए हैँ