Site icon Monday Morning News Network

झरिया, आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के द्वारा झमाडा कार्यालय का घेराव किया गया और झमाडा के अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा गया

झरिया,आज झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा पिछले दो माह से अनियमित जलापूर्ति के खिलाफ झरिया भगतडीह स्थित झमाङा जलापूर्ति कार्यालय का घेराव किया गया एवं झमाडा के अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा,वहीँ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे वार्ता के दौरान संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जब हमारी कांग्रेस की सरकार हर संभव मदद कर रही है तो फिर साजिश के तहत हमारे विधायक को बदनाम करने के मकसद से जलापूर्ति बाधित की जा रही है।अगर नहीं तो क्या कारण है नियमित झरिया की जनता को पानी नहीं मिल पा रही है।विपत्र निर्गत करने में कंप्यूटराइज्ड विपत्र करने की मांग करते हुए सन्तोष सिंह ने कहा की पुराने विपत्र में जो भी विलंब शुल्क लगा है उसे माफ कर कैंप लगा कर राशि जमा ले इससे गरीब तबके के लोगो को मदद भी मिलेगी और राजस्व भी तत्काल विभाग को मिलेगा। पुराने विपत्र में काफी त्रुटि भी मिलने की शिकायत मिली है उसे भी दूर की जाए।अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वैकल्पिक व्यवस्था धनबाद मैथन जलापूर्ति योजना से लाभान्वित करने का काम झमाडा करे।
झारखंड प्रदेश काग्रेस विशेष अमंत्रित सदस्य मुख़्तार खान ने कहा कि झमाडा हमेशा बरसात में मोटर डूबने का, ठंड में शेवाल फसने का गर्मी में लेवल घटने का बहाना बनाती है। ऐसे में झरिया के लोगो के लिय क्या और कोई वैकल्पिक व्यवस्था है अगर नहीं तो झमाडा बहाने बनाना बंद करे और निर्बाध जलापूर्ति करें नहीं तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रत्नेश यादव , जीतेन्द्र मोदक, मुख्तार खान, भगत सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहीर अंसारी, रामजी सिंह,अशोक मालाकार एवं कई कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे

Last updated: जनवरी 4th, 2023 by Arun Kumar