झारखंड प्रदेश काग्रेस विशेष अमंत्रित सदस्य मुख़्तार खान ने कहा कि झमाडा हमेशा बरसात में मोटर डूबने का, ठंड में शेवाल फसने का गर्मी में लेवल घटने का बहाना बनाती है। ऐसे में झरिया के लोगो के लिय क्या और कोई वैकल्पिक व्यवस्था है अगर नहीं तो झमाडा बहाने बनाना बंद करे और निर्बाध जलापूर्ति करें नहीं तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रत्नेश यादव , जीतेन्द्र मोदक, मुख्तार खान, भगत सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहीर अंसारी, रामजी सिंह,अशोक मालाकार एवं कई कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे
झरिया, आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के द्वारा झमाडा कार्यालय का घेराव किया गया और झमाडा के अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा गया

Last updated: जनवरी 4th, 2023 by