Site icon Monday Morning News Network

झरिया, आज भाजपा समर्थको ने लोदना के क्षेत्रीय कार्यालय का किया घेराव और प्रबंधक को जमकर कोशा

झरिया,भाजपा समर्थकों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का किया घेराव,

झरिया। लोदना क्षेत्र के प्रबंधन पर एंटीएसटी जीनागोरा के परियोजना क्षेत्र में कोयले की ग्रेड में हेरफेर कर चहेते डीईओ धारकों से कोयला डिस्पैच कराने का आरोप लगा मंगलवार को भाजपा समर्थकों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। वहीँ भाजपा लोदना मंडल के संयोजक शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के महिला व पुरुष समर्थकों ने लोदना और जयरामपुर से जुलुस निकालकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए क्षेत्रीय कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा में छोटू सिंह ने विक्रय प्रबंधक पर लोदना क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनदिनों एंटी एसटी जीनागोरा में कोयले की डिस्पैच करने की आड़ में घोटाले के लिए लूट मची हुई है जिसके कारण बीसीसीएल को रोजाना लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीँ ।राजाराम पासवान ने इस कोयला घोटाले की जाँच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए जीएम को अल्टीमेटम दिया कि वे कोयला डिस्पैच कि आड़ में हो रही घोटाला पर चौबीस घंटे के अंदर रोक लगाऐं नहीं तो 12 मई से क्षेत्र में अनिश्चितकाल के लिए कोयला डिस्पैच बाधित किया जाएगा वहीँ सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजाराम पासवान एवं संचालन रोहित कुमार बिंद ने किया। मौके पर राजाराम पासवान ,रविशंकर सिंह , छोटू सिंह , रघु सिंह,टुना सिंह,पूर्व पार्षद संजय यादव,सुजीत सिंह,संतोष सिंह आदि उपस्थित थे,

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Last updated: मई 9th, 2023 by Arun Kumar