Site icon Monday Morning News Network

झरिया, आज भाजपा एवं कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी और बमबाजी में एक की हुई मौत पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

झरिया, बी जे पी एवं कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी व बमबाजी में कई लोग हुए घायल, निरंजन तुरी की ईलाज के दौरान हुई मौत,

धनबाद, झरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतरास मोड़ पर आज गोलीबारी और बमबाजी का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में भाजपा और कांग्रेसी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई वहीँ मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से जमकर बम, गोली तलवार का प्रयोग हुआ हैँ,इस दौरान कई घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई हैँ वहीँ दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर पहले मारपीट करने का आरोप लगाया हैँ जबकि घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस बस्ती में कैंप कर रही है. गोलीकांड में घायल निरंजन तुरी की मौत हो गयी. धनबाद से दुर्गापुर जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.पुलिस ने घटनास्थल से पांच जिंदा बम, एक गोली का खोखा, तलवार और लाठी बरामद किया है. बरामद बम को पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया गया हैँ वहीँ घटना की सूचना पाकर पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह अपने समर्थकों के साथ झरिया कतरास मोड़ सिंह नगर स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. उन्होंने स्थानीय पुलिस पर दबंग लोगों का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया.सिंह नगर बस्ती में वर्तमान कांग्रेसी विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के समर्थकों का दबदबा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व ही बस्ती के कुछ लोगों ने भाजपा का दामन थामा था. जिसके बाद से ही दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया था. गुरुवार को पानी भरने के सवाल पर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं हुई जो बढ़कर राजनीतिक रूप ले लिया..मारपीट में कांग्रेसी समर्थक रामबाबू प्रसाद, सुमित कुमार( पुत्र), कैलाश कुमार (जीजा), तीरथ धिक्कार (पिता), रेखा देवी (बहन), श्याम बाबू प्रसाद (भाई) घायल हो गए हैं. घायल का इलाज धनबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के भाजपा समर्थक निरंजन कुमार, राजकुमार भुइयां, सूरज भुइयां, तलवार के प्रहार से घायल हैं. निरंजन कुमार के पेट में तलवार लगने ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हैँ,कोयलांचल में रघुकुल और सिंह मेंशन में चल रहा है टशन.धनबाद के चर्चित राजनीतिक घराने के रूप में सिंह मेनशन एवं रघुकुल का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है. क्षेत्र में राजनीतिक तथा कोयला खदान में अपना दबदबा कायम करने के लिए दोनों पक्षों के समर्थक आपस में अक्सर टकराते रहते हैं. वर्तमान में रघुकुल की पुत्रवधू कांग्रेसी नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया विधानसभा से कांग्रेस की विधायक हैं. नीरज सिंह सहित उनके तीन निजी बॉडीगार्ड की हत्या के आरोप में पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल में बंद है. संजीव सिंह के धर्मपत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह संजीव सिंह के जेल जाने के बाद से क्षेत्र में सक्रिय हैं. दोनों घराने एक ही परिवार के हैं. दोनों परिवारों के भिड़ंत में अब तक कई समर्थक की जान जा चुकी है आज का भी यह मामला कुछ ऐसा ही हैँ अब देखना होगा कि यह आपसी रंजिश किया रूप लेती हैँ

Last updated: जनवरी 19th, 2023 by Arun Kumar