जमशेदपुर में इंजिनीयरिंग कर रही झरिया की बेटियों ने अपनी टीम GauravgoTech के साथ मिलकर Sena नाम से गेमिंग एप्प बनाया है जो वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्यगाथा पर आधारित है। इस कार्य से इन्होंने ना सिर्फ़ अपने माता पिता बल्कि अपने राज्य का भी नाम ऊँचा किया है।
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उनके इस प्रतिभा को प्रोत्साहित किया और कहा कि बेटियाँ कुछ भी कर सकती है ।
संगठनात्मक मुद्दों पर परिचर्चा करते हुए विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, अध्यक्ष झरिया नगर कॉंग्रेस कमिटी अशोक वर्णवाल, नवर्तमान अध्यक्ष झरिया नगर कॉंग्रेस कमिटी ओबीसी प्रकोष्ठ रत्नेश यादव आदि उपस्थित थे।
Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by