Site icon Monday Morning News Network

अपने विकास को तरस रहा ‘बाल विकास परियोजना कार्यालय’ भवन झरिया

यह कार्यालय बाल विकास परियोजना झरिया के अंतर्गत आती है। इसका भवन व ऑफिस अपने विकास को तरस रही है, इसकी खिड़कियाँ और दरवाजे तक काफी जर्ज़र अवस्था में है। इस कार्यालय के कर्मचारी ने अपना नाम नहीं आने पर बताया कि यहाँ काम करने पर भय का माहौल बना रहता है, कही छत आकर ना गिर जाए, एवं बरसात के मौसम में तो और भी बुरा हाल होता है। इसका छत से बरसात का पानी टपकता है। और तो और कई बार अपने फंड से भी छत का कार्य करवाया है। और कई बार भी लिख के दिया है, किन्तु अभी तक यह भवन का सौन्द्रीयकरण का कार्य नहीं हो पाया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ठीक इसके बगल में एक भवन तैयार है, अगर वो बाल विकास परियोजना को दें दिया जाए तो हमारी परेशानी दूर हो जायेगी और खिड़की टूटी होने के वजह से चोरी होने का भी भय बना रहता है, वास्तव में यह भवन जर्ज़र अवस्था में आ चुकि हैं और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। अब आला अधिकारी स्वयं सज्ञान लेकर इस जर्ज़र हो चुकी भवन के सौन्द्रीयकरण का आदेश पारित करें जिससे कि यहाँ काम करने वाले कर्मचारी भयमुक्त होकर अपना कार्य सुचारु रूप से कर सके।

Last updated: मार्च 4th, 2021 by Arun Kumar