Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक ने किया चक्रवर्ती तूफान से पीड़ित इलाकों का दौरा, उनके द्वारा किया गया परेशान व बेबस लोगों के लिए रहने व खाने का बंदोबस्त

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर गुलाब साइक्लोन तूफान से हुई नुकसान का जायजा लेने पहुँची। उन्होंने कई तरह के निर्देश भी अधिकारियों को दी। ज्ञात हो कि यह तूफान अभी भी अपने चरम पर हैं और कइयों के घर उजड़ चुके हैं , कई लोग इस साइक्लोन तूफान कि मार से अभी भी उबर नहीं पाए हैं, इसी को देखते हुए झरिया विधायक ने आज परेशान व बेबस लोगों के लिए रहने व खाने का बंदोबस्त भी किए ।

उन्होंने कहा कि यह गुलाब तूफान ने जो तबाही मचाई हैं उसकी भरपाई कि जितनी कोशिश मेरे ओर से होगी वो मैं अवश्य करुँगी। इस मौके पर उन्होंने सबों को आश्वत किये उन्होंने कहा इस परेशानी की घड़ी में मैं झरिया की जनता के साथ सदैव समर्पित हूँ और रहूँगी। उन्होंने कई तरह के दिशानिर्देश अपने कारकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा इस आपदा की घड़ी में सबों को मिलकर एक दूसरे के साथ इस विपदा से निकलने में साथ मिलकर रहने को प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर झरिया विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, व कई कॉंग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 30th, 2021 by Arun Kumar