Site icon Monday Morning News Network

वेक्सिनेशन सेंटर का जायजा लेने पहुँची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

जोड़ापोखर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जेलगोड़ा अस्पताल पहुँचकर वैक्सीन का जायजा लिया। पब्लिक की शिकायत पर अस्पताल पहुँची थी, जहाँ वैक्सीन को लेकर आराजकता का माहौल बना हुआ था । ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन का शिकायत मिली थी।

वैक्सीन को लेकर अस्पताल प्रबंधक के द्वारा न तो सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा था और न ही लोगों को मास्क लगवाने का पालन करने को ही प्रेरित किया जा रहा था , जिस पर झरिया विधायक ने पुलिस और सीएमओ को डाँट पिलाई।

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह स्वयं जेलगोरा अस्पताल में रुक कर लोगों को वैक्सीन लगवाया। 18+ और 45+ आयु को मिलाकर 175 लोगों ने वैक्सीन लगवाया वे करीब दो घंटे अस्पताल में रुकी और व्यवस्था को सुचारु कर निकली।

Last updated: जून 22nd, 2021 by Arun Kumar