जोड़ापोखर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जेलगोड़ा अस्पताल पहुँचकर वैक्सीन का जायजा लिया। पब्लिक की शिकायत पर अस्पताल पहुँची थी, जहाँ वैक्सीन को लेकर आराजकता का माहौल बना हुआ था । ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन का शिकायत मिली थी।
वैक्सीन को लेकर अस्पताल प्रबंधक के द्वारा न तो सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा था और न ही लोगों को मास्क लगवाने का पालन करने को ही प्रेरित किया जा रहा था , जिस पर झरिया विधायक ने पुलिस और सीएमओ को डाँट पिलाई।
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह स्वयं जेलगोरा अस्पताल में रुक कर लोगों को वैक्सीन लगवाया। 18+ और 45+ आयु को मिलाकर 175 लोगों ने वैक्सीन लगवाया वे करीब दो घंटे अस्पताल में रुकी और व्यवस्था को सुचारु कर निकली।
Last updated: जून 22nd, 2021 by