धनबाद भारत सरकार के कोल मंत्रालय के आदेशानुसार करीब तीन सौ कोल सेक्टरों में वृक्षारोपण अभियान 2021 के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम एक साथ किया है। उसी के तहत बस्ताकोला क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
कर्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित हुई वहीँ बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।कर्यक्रम में उपस्थित ग्रमीणों ने वृक्षारोपण के लिए वृक्ष मुख्य अतिथि को भेंट स्वरुप अपने हाथों से दिया गया गया। उसके पश्चात झरिया विधायक ने कार्यक्रम स्थल के समक्ष वृक्षारोपण किया।
कर्यक्रम में उपस्थित विधायक ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान का आज यहाँ पर शुरूआत किया गया है। इसको पूरे कोलियरी एवं गाँव स्तर में भी किया जाना चाहिए।और लगाए गए पेड़ों का देख भाल भी करना चाहिए।वही बस्ताकोला एरिया के महाप्रबंधक ने बताया कि कोल मंत्रालय के द्वारा करीब तीन सौ कोयला क्षेत्रों में एक साथ, प्लांटेशन का शुरुआत किया गया है। इसके तहत हमलोग साल भर प्लांटेशन का काम करेंगे और कोल फील्ड को हर भरा करने का काम करेंगे।
इस मौके पर झरिया विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमसबका उदेश्य अपने जीवन काल में एक पेड़ अवश्य लगाने का होना चाहिए जिससे कि वातावरण अनुकूल हो और हमारी आनेवाली पीढ़ियों को सौगात के तौर पर हमलोग कुछ दे पाए। इस कार्यक्रम में झरिया विधायक के साथ, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, रत्नेश यादव, बी सी सी एल के कई कर्मचारी व कई कॉंग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।