Site icon Monday Morning News Network

विश्व शौचालय दिवस पर झापा मुखिया ने कहा स्वास्थ्य कल के लिए शौचालय का इस्तेमाल

शौचालय का इस्तेमाल से हमारा जीवन सुरक्षित रहता है, शौचालय का इस्तेमाल करने से हम विभिन्न प्रकार के बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करते है, उक्त बातें आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत झापा के पंचायत सचिवालय में मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव बोल रहे थे।

साव ने कहा कि शौचालय दिवस मनाने का उद्देश्य है कि हर घर में शौचालय का न सिर्फ निर्माण हो बल्कि शत प्रतिशत उपयोग भी हो, इससे हम सबको शुद्ध पेय जल भी मिलेगा और स्वच्छता की सुविधा भी उपलब्ध होगा, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण का लक्ष्य सरकार को है। इसलिए सबको शौचालय का निर्माण कराना चाहिए और शौचालय का प्रयोग भी करना चाहिए, प्रधानमंत्री जी का “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान में हम सबको शामिल होकर स्वच्छ पंचायत का निर्माण में सहयोग करना चाहिए।

प्रधान पूर्णिमा देवी ने कहा कि स्वस्थ कल के लिए शौचालय का इस्तेमाल अवश्य करे, शौचालय हम महिलाओं के लिए इज्जत और सुरक्षा दोनों है आए दिनों अखबार में पढ़ते रहते है कि शौच करती हुई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ, इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी और स्वच्छता की दृष्टिकोण से भी शौचालय का निर्माण और प्रयोग जरूरी है, मुखिया ने कहा कि हर व्यक्ति शौचालय का निर्माण और प्रयोग करे, खुद स्वस्थ रहे और दूसरे को भी स्वस्थ रहने में सहयोग करे तथा स्वच्छ झापा, स्वस्थ झापा अभियान को सफल बनाएं।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथिसांसद जयंत सिन्हा के चौपारण प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सह स्वच्छ भारत अभियान का राज्य प्रशिक्षक (एस टी टी) मुकुंद साव, स्वच्छ भारत अभियान के चौपारण प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार पांडे, जल सहिया पूनम देवी, नूतन सिंह, कुमकुम देवी, अंजली देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी, रेखा देवी, सुषमा देवी, आरुणि नायक, ममता देवी उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पूर्णिमा देवी, संचालन पूनम देवी और धन्यवाद ज्ञापन फरजाना आजमी ने किया।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Aksar Ansari