Site icon Monday Morning News Network

नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपया गबन करने के आरोप में एक गिरफ्तार

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर थाना के फरीदपुर फांड़ी की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपया ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । । सोमवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ सुनवाई के दौरान उसे 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़ा गया आरोपी उत्तम दास एनआईंटी संलग्न 7 नंबर गेट बस्ती इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

रविवार की देर संध्या उत्तम दास के आवास पर कुछ लोग अचानक जमा हो गए एवं हंगामा मचाते हुए दिए गए रुपए की मांग करने लगे। इस दौरान उत्तम दास के साथ स्थानीय लोगों के बीच झड़प होने लगा। सूचना पाकर फरीदपुर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर उत्तम दास को हिरासत में लिया। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि उत्तम दास एनआईंटी में नौकरी दिलाने के नाम से कुछ दिन पहले दर्जनों लोगों से रुपया उगाही किया था।

समय पर नौकरी न मिलने पर आसपास के लोग उत्तम दास से दिए गए रुपए की मांग कर रहे थे। लेकिन हर बार उत्तम दास बहाना बनाकर लोगों का रुपया नहीं दे रहा था। दिए गए रुपए की वापस मांग को लेकर ही घर के समक्ष हंगामा किया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि लोगों के शिकायत पाकर उत्तम दास को रिमांड पर लिया गया है मामले की जाँच की जा रही है।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent