पंडावेश्वर । डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा से दीपावली के समय जरूरतमन्द परिवारों के चेहरे पर खुशी देने के लिये झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से लाउदोहा ग्राम पंचायत के बहादुरपुर गाँव में चिन्हित 43 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना शर्मा ने बताया कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की पूनम मिश्रा की जरूर तमन्दो की सेवा भावना से प्रभावित होकर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल ने भी पर्व त्यौहारो के पहले जरूरतमंदों के बीच जाकर अपनी सेवा दे रही है ,जिसके तहत साड़ी, चावल ,मूंग दाल ,चना दाल ,सरसो तेल ,नारियल ,साबुन ,सर्फ ,मास्क समेत अन्य सामग्री का वितरण किया है ,ताकि दीपावली,कालीपूजा पर जरूरतमन्द परिवारों के चेहरे पर खुशी लाया जा सके ,इस अवसर पर कोयल भट्टाचार्य ,चन्द्राणी लहरी ,संध्या तिवारी ,यास्मीन फात्मा ,ममता कुमारी ,और पायल साहा आदि उपस्थित थी।