Site icon Monday Morning News Network

झांझरा क्षेत्र सेफ्टी पिट कमिटी ने मनाया मिलन समारोह

पांडेश्वर। झांझरा क्षेत्र की सेफ्टी पिट कमिटी का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन तिलाबोनी जंगल में शुक्रवार को आयोजित किया गया ,क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी (खनन)अशोक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष में एक बार मिलन समारोह का आयोजन होने से सेफ्टी पिट कमिटी के सदस्य उपस्थित होकर एक दूसरे से मिलने और खदान में सुरक्षा मुद्दों को लेकर अपनी राय बतायी जाती है। उन्होंने कहा कि हमलोग कोयला उत्पादन के साथ सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर कार्य करने से दुर्घटना शून्य करने में मदद मिलती है।

सुरक्षा अधिकारी ने समारोह में उपस्थित एमआइसी और थ्री एंड फोर यूनिट के पिट सेफ्टी कमिटी के सभी सदस्यों के अलावा क्षेत्र चिकित्सक पदाधिकारी डॉ० शुभमोय दास ,डॉ० रतन सरकार ,सुरक्षा अधिकारी सतीश शर्मा ,प्रोजेक्ट प्रबंधक संजय सिन्हा को बधाई देने के साथ कहा कि झांझरा को अपनी कोयला उत्पादन में कई पुरस्कार मिला है ,लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार अभी तक नहीं मिला है। इसको लेकर हम सभी सेफ्टी कमिटी के सदस्यों को खदान में दुर्घटना शून्य करके पुरस्कार लेने की रणनीति पर कार्य करना होगा ,बीएमएस नेता मुकेश तिवारी ,इनमोसा के महेश चटर्जी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 29th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent