Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल की वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा टीम ने झांझरा के खदानों का निरीक्षण किया

ईसीएल की वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सुरक्षा टीम ने झांझरा क्षेत्र के खदानों का निरीक्षण किया। डीजीएमएस विभाग के डीडीएम सुरजीत कटवा और ईसीएल के आईएसओ पीआर त्रिपाठी के साथ खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम अनूप कुमार राय, सेफ्टी अधिकारी एनके मीणा, ओवर मैन पिनाकी बनर्जी के अलावा पांडेश्वर कोलियरी के अभियंता हलधर रजक सर्वेयर शांति पाल टीम में शामिल थे ।

सुरक्षा टीम के सदस्यों को क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा , क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी खनन) अशोक कुमार , डीजीएम आरसी मोदी प्रबंधक पीके मंडल सुरक्षा अधिकारी (खनन)सतीश शर्मा आदि गुलदस्ता देकर स्वागत किया । एमआईसी खदान में प्रदर्शनी के माध्यम से लोगोंवाल को दर्शाने के साथ सुरक्षा के उपायों को दर्शाया गया था ।

सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने खदानों का निरीक्षण करने के साथ मशीनरी को भी देखा और सुरक्षा उपायों पर प्रसंता जाहिर किया सुरक्षा मानकों को मानकर कार्य करने वाले श्रमिकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया झांझरा के एचएमएस नेता शबेआलम और बीएमएस नेता तापस घोष ने भी सुरक्षा टीम के निरीक्षण पर संतोष जताया ।

Last updated: जनवरी 31st, 2020 by Pandaweshwar Correspondent