Site icon Monday Morning News Network

झामुमो विधायक जगरनाथ महतो गैर-इरादतन हत्या मुकदमे से हुए बरी, समर्थकों में खुशी

jagarnath-mahto-giridih-candidate

 कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी

गोमो – गुरूवार को खेसमी मोड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा डुमरी विधायक जगरनाथ महतो पर लगे गैर इरादतन हत्या के मामले में लगे धारा 304 और धारा 328 , रांची हाइकोर्ट से निरस्त किये जाने की खुशी में मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी।

मिठाई बांटकर खुशियाँ मनाते समर्थक

कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्य की जीत हुई है।इस मौके पर कपिल सिंह,संतोष ठाकुर,गुलाम अंसारी,गुलजार अंसारी,उत्तम मंडल,अमरेश महतो, प्रकाश महतो,लखन महतो, निखिल मंडल, रविन्द्र महतो,राजीव रंजन महतो,सत्येन्द्र महतो आदि दर्जनों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

पुलिसकर्मी की मौत पर चला था गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

करीब दो वर्ष पहले 1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता की मांग को लेकर निकले मशाल जुलुस में बोकारो जिले के नावाडीह थाना के एसआई की मौत धुंआ से हो गई थी , जिससे डुमरी विधायक जगरनाथ महतो पर गैर इरादतन हत्या का मामला धारा 304 और 328 भी लगाया गया था।

जांचोपरांत रांची हाइकोर्ट ने जगरनाथ महतो पर लगे इन धाराओं को निरस्त कर दिया। इस अवसर पर जगरनाथ महतो के समर्थकों ने खुशी मनाई एवं मिठाइयां बांटी।

Last updated: मई 17th, 2019 by Nazruddin Ansari