Site icon Monday Morning News Network

चिरकुंडा डुमरीजोड घटना स्थल पहुँचे झालसा जज व ग्रामीण एसपी किया निरीक्षण

धनबाद । निरसा के चिरकुंडा स्थित डुमरीजोड़ भू धँसान घटना के तीसरे दिन शनिवार को धनबाद ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन तथा झालसा के जज कुमार अभिषेक पहुँचे और पहुँच कर उक्त घटना का निरीक्षण किया। वहीँ निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार, बीडीओ विनोद कुमार ,सीओ सुश्री अमृता कुमारी साथ चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने घटना स्थल के कुछ मीटर दूर स्थित डुमरीजोड़ स्कूल का भी मुआयना किया। लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण करने पहुँचे अधिकारी मीडिया से कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझा और बिना कुछ कहे निकल गए ज्ञात हो कि बीते दिन गुरुवार को सुबह डुमरीजोड़ में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सुबह तकरीबन 8:00 बजे भू धँसान होने से सड़क जमीनदोज हो गया था और पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया था,हालांकि घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा था जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मानो यह खेल सभी के साठगाँठ से चल रही है।

घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है। हालांकि घटना में अब तक किसी के घायल या मौत होने की कोई खबर सामने नहीं आयी है अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन की यह जाँच किस ओर जाती हैं और किया आगे भी यह कोयले की अवैध खुदाई जारी रहेगी या बंद होगी यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2022 by Arun Kumar