Site icon Monday Morning News Network

सेंधमारों से आतंकित सलानपुर फिर लूट ली एक आभूषण दूकान

सलानपुर(28/11/2017): सालानपुर थाना अंतर्गत देन्दुआ मोड़ स्थित दत्ता ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात निशाना बनाते हुए दुकान के पिछले हिस्से की दिवार में सेंध काटकर लगभग 2 किलो चाँदी समेत 12 ग्राम सोने की आभूषण चोरी कर ली|

दूकान खोला तो उड़ गए होश

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रात 8 बजे दुकान संचालक उमा चरण दत्तो ने जब दुकान खोली तो अन्दर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए . दुकान की पिछली दिवार में चोरों ने सेंध काटकर आभूषण चोरी कर ली थी| साथ ही लोहे की तिजोरी को अपराधियों द्वरा खोलने की कोशिश की गई थी किन्तु असफल रहे . तत्काल दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, घटना की सूचना पाकर सलानपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दूकान का निरिक्षण किया .

ढाई किलो चाँदी समेत 10 से 12 ग्राम सोने की आभूषण चोरी हुई

लूट के बाद गहनों के खाली डिब्बे को दिखाते दुकानदार

इस सम्बन्ध में संचालक उमा चरण दत्तो ने बताया की लगभग दो से ढाई किलो चाँदी समेत 10 से 12 ग्राम सोने की आभूषण चोरी हुई है| इधर घटना को लेकर क्षेत्र के दुकानदारो में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है|

घनी आबादी और सुरक्षा वाले क्षेत्र में सेंध काट का लूट की घटना ने सबको चौंका दिया है

स्थानीय लोगो ने बताया कि दुकान से महज 10 मीटर की दूरी पर देन्दुआ मोड़ पर पूरी रात पुलिस की ड्यूटी रहती है| साथ ही आस पास दर्जनों लोगों का निजी मकान भी है, ऐसे में घटना की किसी को भी भनक नहीं लगना यह बात समझ से परे है| दीवाल को काटने के लिए सम्भवतः छेनी हथौड़ी तथा धारदार उपकरण की इस्तेमाल की गई होगी | संचालक ने बताया वे देन्दुआ ग्राम में रहते है, वर्षो पूर्व भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है, घटना में ग्राहकों द्वरा रिपेयर के लिए दिए गए भी कई आभूषण थे जिसे भी चोर ले गए, इधर पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही पुलिस इस मामले की उद्भेदन कर देगी| इसके लिए पुलिस हर संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही है|

ठीक दो महीने पहले दुर्गापूजा के समय सालानपुर थाना अंतर्गत अल्लनाडीह मोड़ स्थित एक आभूषण की दुकान में लूटेरों ठीक इसी प्रकार सेंध काटकर लाखों के गहने उड़ा लिए थे
आभूषण दुकान में सेंध काटकर नकदी समेत लाखों के गहने चोरी

कुछ दिन पहले ही  नियामतपुर में भी लूटेरों ने सेंध काटकर बैंक लूटने की कोशिश की थी

लुटने से बच गयी नियामतपुर की यह बैंक

Last updated: नवम्बर 28th, 2017 by Guljar Khan