Site icon Monday Morning News Network

ज्वेलरी एसोसिएशन ने मंत्री से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित बीते शुक्रवार को हुई गणपति ज्वैलरी शो रूम में डकैती के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी तरह का सुराग नहीं मिलने को लेकर आज रविवार आसनसोल दुर्गापुर के सोना वेवसाइ संगठन ने श्रम एवं कानून मंत्री मोलय घटक से मुलाकात की ओर उनसे मामले की जल्द से जल्द निपटारा करवाने की अपील की।

वहीं मंत्री मोलय घटक ने सोना वेवसाइ संगठन के तमाम सदस्यों को ये असवासन दिया के इस डैकती मामले का निपटारा पुलिस बहुत जल्द से जल्द सुलझा लेगी जिसको लेकर पुलिस बहुत ही गंभीरता से काम कर रही है वहीं मंत्री के द्वारा दिए गए।

इस असवासन के बाद सोना वेवसाइ संगठन के सदस्य नरेश अग्रवाल ने काफी सराहना की ओर ये आशा जताई है के जिस तरह से मंत्री ने उन्हें असवासन दिया है।

ठीक उसी तरह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर शुकेन जैन ने भी उन्हें आश्वासन दिया है । गणपति ज्वैलर्स के शो रूम में डकैतों द्वारा डकैती किया गया। सोना बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा और अपराधियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उपस्थित थे विनोद गुप्ता, सुनील मुकीम, सयामल चटर्जी एवं स्वर्णकार कमिटी लोग

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2020 by Rishi Gupta