रानीगंज । ज्वेलर एसोसिएशन ऑफ रानीगंज का वार्षिक चुनाव पब्लिक पुस्तकालय सोषाठी गोरिया में संपन्न हुआ। बलराम राय को अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार नंदी एवं सचिव सुदीप्तो राय, सुदीप्तो नंदी, अरूप दे कोषाध्यक्ष गदाधर दत्ता एवं विश्वनाथ राय।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य बलराम राय ने कहा कि एक समय था जब हम लोग अपना व्यवसाय पानी की तरह सरल रूप में किया करते थे। लेकिन आज स्थिति बदली है जिस प्रकार से एक के बाद एक नियम लगाई जा रही है उससे हम लोगों के सामने कई चुनौतियाँ हैं। आज हम लोग अपने खर्चा पर कटौती करने के लिए मजबूर हैं। हम लोगों के नाम और गुणवत्ता पर ज्वैलरी का काम हुआ करता था और रानीगंज में लोग आज भी विश्वास करते हैं उन विश्वासों को कायम रखनी होगी।
स्वागत वक्तव्य में प्रदीप नंदी ने कहा कि इस अंचल का एक बरा मंडी रानीगंज है यहाँ लोग ज्वैलरी खरीदने के लिए दूर-दराज से आते हैं और हम लोग आज सैकड़ों लोगों को काम का अवसर देते हैं लेकिन वर्तमान में जो चुनौतियाँ हैं में सैलरी ऑनलाइन के तहत हम लोगों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है फिर भी हम लोग को इन चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ नी है।