Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेसियों ने किया जेल भरो आंदोलन, दी गिरफ्तारी

कॉंग्रेस की ओर से सोमवार को जेल भरो आंदोलन किया गया। जिसमें कई कॉंग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ किए गए इस आंदोलन की शुरूआत बीएनआर मोड़ शुरू हुआ। पैदल मार्च करते हुये सैकड़ों कॉंग्रेसी जिलाधीक्षक के कार्यालय पहुँचे।

जहाँ पूर्व से तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें डीएम कार्यालय के सौ मीटर के पहले ही बेरिकेट लगाकर रोक दिया। इस तरह के दो बेरिकेट पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए थे। जिसमें से एचएलजी अस्पताल के समीप लगाया गया बेरिकेट को कॉंग्रेसियों ने भेद कर आगे बढ़ गए। लेकिन दूसरे बेरिकेट के पास काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे। जहाँ पुलिस और कॉंग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कुछ ही देर में सभी को छोड़ दिया गया। आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष तरुण रॉय कर रहे थे। आंदोलन में युवा, महिला, सेवा दल, श्रमिक संगठन इंटक समेत कॉंग्रेस के सभी विंग शामिल हुये थे। इस विषय पर कुल्टी ब्लॉक युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष सुकान्त दास ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला, बालू पर रोक लगाने,

किसानों को पच्चीस सौ रुपये क्विंटल मूल्य देने, राज्य में बंद कल-कारखानो को खुलवाने एवं बेरोजगारो को रोजगार देने आदि मुद्दों को लेकर आज जेल भरो आंदोलन किया गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस दौरान शाहिद परवेज़, मोo शबीरुद्दीन आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by News Desk