Site icon Monday Morning News Network

माकपा का 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन

रैली निकालते माकपाई

रानीगंज -माकपा ट्रेड यूनियन की ओर से 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए सियारसोल से वामपंथी ट्रेड यूनियन ने रैली निकाली। जुलूस का नेतृत्व सीटू नेता अनूप मित्रा करते हुए कहा कि वामपंथी ट्रेड यूनियन सीटू और अखिल भारतीय किसान सभा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त को देशभर में जेल भरो आंदोलन करेगी. मोदी सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों को बेनकाब करना है, फैक्ट्रियों में लगातार बढ़ता ठेकाकरण, विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में निजीकारण से सरकारी नौकरियों का कम होना,

न्यूनतम वेतन को लागू ना किया जाना तथा भूमि अधिग्रहण की नीति से आम लोगों की जमीन को छीना जाना, लगातार मंहगाई बढ़ना इन सब मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर सीटू नेता किशोर घटक ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्नीति के विरुद्ध हम लोग बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. जिस को सफल बनाने के लिए आज रैली निकली गई है. स्थानीय पार्षद सुचेता पाल ने कहा कि इस आंदोलन में काफी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे जुलूस में शामिल सैकड़ों वामपंथी सदस्यों ने पूरे वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा की ओर आन्दोलन को सफल बनाने का आग्रह किया.

Last updated: अगस्त 4th, 2018 by Raniganj correspondent