आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण एवं विकास की पटल पर पुनर्निर्मित जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत संभत पश्चिम बंगाल की पहली पंचायत है। जिसे सालानपुर ब्लॉक की गौरव कहने पर कोई एतराज नहीं होना चाहिए। 16 लाख की लागत से बनी इस आधुनिक पंचायत का उद्घाटन शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने धूम धाम से किया।
विश्व बांग्ला की विभूति को दर्शाती इस पंचायत को देखने भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों का जुटान हुआ था। नए भवन में जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लेकर बायोमेट्रिक की सुविधा से परिपूर्ण पंचायत कार्यालय में आम जनता के लिए प्रतिक्षालय महिला एवं पुरुष सोचालय की व्यवस्था की गई है।
सुसज्जित पंचायत भवन उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार एवं जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने संयुक्त रूप से पंचायत भवन का उद्घाटन किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही क्षेत्र के तीन आदिवासी समुदाय को भेंट स्वरूप ढोल और मांदर दिया गया।
विधायक ने कहा कि पंचायत प्रधान एवं ग्राम सदस्य की अनथक प्रयास से पंचायत को आधुनिक तथा मॉडल पंचायत का रूप दिया गया है। मानव चिकित्सा केंद्र के साथ-साथ पशु चिकित्सालय की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही यहाँ केन्टीन की व्यवस्था भी है।
उन्होंने कहाँ ग्रामीण क्षेत्र की बुनियाद पर इस आधुनिक पंचायत से बाकी पंचायतों का भी कायाकल्प किया जाएगा। आम जनता की सेवा और सहयोग के लिए पंचायत को आधुनिक होना आवश्यक है। जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने कहा कि यहाँ की जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पंचायत में आधुनिक सेवा प्रदान किया जाएगा। दूर दराज गाँव से आने वाले लोगों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम भी सहायक साबित होगी।
मौके पर जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, उप-प्रधान बन्दना मंडल, अपर्णा रॉय, सुरजीत मोदक, जमुना सामदर, रासमुनि बेसरा, प्रदीप पंडित, समेत अन्य उपस्थित रहे।