Site icon Monday Morning News Network

वामफ्रंट समय से ही सड़क थी जर्जर , पंचायत मद से शुरू हुआ निर्माण कार्य

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत के नेताजी कॉलोनी से कल्या पंचायत को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क विगत 15 वर्ष से खराब होने के कारण नेताजी कॉलोनी से कल्या पंचायत का संपर्क लगभग टूट चुका था। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना आम बात हो चुकी थी। इतना ही नहीं इन क्षेत्रों के खेतों में कार्य करने वाले किसानों को भी आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

दो पंचायतों से जुड़ी सड़क समस्या को सार्थक बनाने के लिए उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत सदस्य सह जीतपुर पंचायत तृणमूल आंचलिक सभापति सुजीत मोदक की सकारात्मक पहल पर गुरुवार को 250 फिट पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। शुक्रवार को सड़क का उद्घाटन करते हुए सुजीत मोदक ने आम जनता के लिए सड़क मार्ग को सुचारु कर दिया।

उन्होंने बताया कि वामफ्रंट समय से ही सड़क की अवस्था दयनीय बनी हुई थी। पंचायत मद से 250 फिट निर्माण के बाद सड़क को फिलहाल चलने लायक बना दिया गया है। शेष मार्ग को मार्च महीने तक तैयार कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोनों पंचायत को जोड़ने वाली इस सड़क निर्माण से किसान, स्कूली बच्चे समेत मज़दूर एवं कामगार वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है। पंचायत मद से छोटे स्तर के ही कार्य करने की स्वीकृति है, जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य को दो तीन भागों में बाँट कर किया जा रहा है।

फिलहाल इस सड़क निर्माण से आस-पास के लोगों में हर्ष का माहौल है। मौके पर विजय चौधरी, प्रदीप बागची, पलाश मंडल, सुवोल गायन, चंद्रशेखर मंडल, संजय सरकार समेत अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 30th, 2019 by Guljar Khan