Site icon Monday Morning News Network

कोरोना पीड़ित मरीजों की देख भाल के लिए जीतपुर स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई की गयी

दक्षिण पंचायत के मुखिया राजेन्द्र कुमार सिंह और ग्रामीणों के द्वारा वृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की देख भाल के लिए जीतपुर स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल का साफ सफाई किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों को रखने के संबन्ध में तोपचांची प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी जयंत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गोमो जीतपुर स्वास्थ्य केन्द्र का प्रभारी डॉ0 जफरुल्ला हैं। जब मैंने उनसे बात किये तो उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में कोरोना वार्ड मत बनाइये , आखिर ऐसे मरीजों को यहाँ कौन देखभाल करेगा।

मुखिया राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि कोरोना वार्ड पंचायत भवन में बनावें जबकि पंचायत भवन घनी आबादी के बीच में है। आखिर सरकार द्वारा 800 सौ करोड़ का बना बिल्डिंग बेकार पड़ा हुआ है। बिना देखभाल और साफ सफाई के अभाव में सारे कमरों के टाइल्स , खिड़की , दरवाजे आदि खराब हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय धनबाद को दे दिया है। साफ सफाई में , राजेन्द्र कुमार सिंह मुखिया गोमो दक्षिण , जगरनाथ महतो मुखिया पति जीतपुर पंचायत , अप्पू चटर्जी , मुकेश कुमार , सी0 राजेश , मंगल दा , कृष्णा , नवीन कुमार , फूल देवी , आदि लोग शामिल थे।

Last updated: मार्च 26th, 2020 by Nazruddin Ansari