Site icon Monday Morning News Network

जदयु प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के खिलाफ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, मांगा टिकट

jdu-state-secretary-press-conference

पत्रकारों को संबोधित करते हुये जेडीयू प्रदेश सचिव हाजी मोहम्मद राकिब अंसारी

मधुपुर – झारखंड में सभी पार्टियों के टिकट दावेदार अपने-अपने तरीके आलाकमान पर दवाब बनाने की रणनीति बना रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वे अपने शीर्ष नेता तक अपनी मांग रख रहे हैं। उसी क्रम में आज  जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और अल्पसंख्यक के नाम पर टिकट की दावेदारी ठोकी ।

प्रदेश सचिव हाजी मोहम्मद राकिब अंसारी ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में 14 लोकसभा सीट है जिसमें एनडीए और यूपीए गठबंधन द्वारा एक भी सीट अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं दिया गया। जबकि झारखंड प्रदेश में लगभग 49 लाख मुसलमान है ।

एनडीए गठबंधन से अल्पसंख्यकों को कोई उम्मीदवार नहीं रखता है ।परंतु यूपीए गठबंधन से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उम्मीदवार रखते हैं और इन्हें वोट देने का काम भी करते हैं ।दुःखद स्थिति को देखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग काफी आक्रोशित हैं ।वह मानते हैं कि यूपीए गठबंधन यहाँ के मुसलमानों को नजरअंदाज कर रही है और इसके आने वाले नस्ल को कुचलने का काम कर रही है।

इस परिस्थिति में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार अगर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाते हैं तो ऐसी सीट जनता दल यूनाइटेड की झोली में जाएगा और एक अच्छा संदेश राष्ट्रीय स्तर पर होगा मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर अंसारी ने कहा अगर पार्टी गोड्डा लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी बनाती है तो तन मन धन से सहयोग करूंगा। साथ ही साथ नगर अध्यक्ष मधुपुर छोटू यादव ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में मेहनत कर सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को लेकर जनता के सहयोग से पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी । मौके पर जनता दल यूनाइटेड के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Ram Jha