Site icon Monday Morning News Network

खुटाडीह ओसीपी को बंद करने की रूपरेखा तैयार करने को लेकर जेसीसी की बैठक

क्षेत्रीय प्रबंधन पांडेश्वर के तरफ से महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने सभी मजदूर संगठनों की बैठक बुलाकर खुट्टाडीह ओसीपी को चलाने में गाँव के कुछ लोगों के बाधा डालने से खुट्टाडीह ओसीपी को बंद करने की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया और बन्द करने के लिये मजदूर संगठनों से उनकी सहमति मांगी ।

महाप्रबंधक ने कहा कि प्रबंधन ने अपने वायदा के मुताबिक बेलपहांडी के बाउरी पड़ा के सभी को पुनर्वासन कर दिया और वे लोग स्वेच्छा से अपनी घर को छोड़ कर पुनर्वासन वाले जगह पर चल भी गये । लेकिन जेनरल पड़ा के लोगों को प्रथम किश्त के तौर पर 12 करोड़ की राशि का मुआवजा कम्पनी द्वारा भुगतान कर देने के बाद भी ईसीएल की जमीन को छोड़ने के लिये तैयार नहीं है। जिसके चलते खुट्टाडीह ओसीपी को बंद करने के अलावा कोई उपाय नहीं है।

महाप्रबंधक ने मजदूर नेताओं को बताया कि प्रबंधन ने जेनरल पड़ा के लोगों के लिये भी राष्ट्रीय मार्ग 60 के किनारे प्लांट का आवंटन कम्पनी ने कर दिया है और वहाँ पर सभी बुनियादी सुविधाओं को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य भी किया जा रहा है जल्द ही उनलोगों को कम्पनी पुनर्वासन भी अपनी वायदा मुताबिक कर देगी फिर भी वे लोग जगह छोड़ने के लिये तैयार नहीं है । जबकि अभी भी कम्पनी की 100 मीटर जमीन पर हमलोग खनन कार्य कर सकते है इसके लिये मशीन भी उतारी गयी थी  लेकिन गाँव के कुछ लोगों ने कार्य को बंद करा दिया।

एरिया का  घाटा 532 करोड़ से ज्यादा हो गया है इसलिये खुट्टाडीह ओसीपी को बंद करने के अलावा प्रबंधन के पास कोई चारा नहीं है । इस पर केकेएससी के महेंद्र सिंह बीएमएस के ड़ी चटर्जी एटक के आरएस यादव एचएमएस के अनिल सिंह इफटू के दिनेश गिरी आदि ने प्रबंधन से इतना कड़ा निर्णय लेने के पहले एक बार और वार्ता करके समस्या का समाधान निकालने के दिशा में कार्य करने की अपील किया ।

बैठक में क्षेत्रीय अभियंता डीके सिन्हा सिविल नेहाल अहमद वित्त प्रबंधक स्वपन घोष डीजीएम प्रमोद कुमार एके राय अनिल कुमार एजीएम कुमुद मिस्त्री कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम नजरुल इस्लाम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent