Site icon Monday Morning News Network

डाबर कोलियरी फेज टू को बंद कराने की हो रही है शाजिस-दिनेशलाल श्रीवास्तव

inttuc-meeting-dabur-colliery

सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी फेज टू से निरंतर प्रबंधन द्वारा खनन मशीन, डंपर की स्थान्तरण से स्थानीय कोल श्रमिक तथा श्रमिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। मामले को लेकर स्थानीय तृणमूल श्रमिक संगठन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव बताते है कि कोलियरी प्रबंधन साजिश के तहत डाबर कोलियरी फेज टू(एसीएल) को बंद करना चाहती है जबकि अभी भी यहाँ 50 लाख टन कोयले का भंडार है।

उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को प्रबंधन ने रात के अंधेरे में 2 डंपर गोरांगडीह बेगुनिया भेज दिया। इधर खनन सावेल 300 सीके भी भेजी जा रही थी जिसे यूनियन के लोगों ने रोककर पुनः वर्कशॉप में पहुँचा दिया। कोलियरी एजेंट एन के सिन्हा ने पुनः ड्रिल मशीन भेजने की बात की जिस पर यूनियन ने कड़ा रुख अपनाते हुए विरोध किया।

दिनेश लाल ने कहा डाबर कोलियरी का टारगेट 11 लाख टन था। जिससे मज़दूरों ने 40 हजार टन अधिक उत्पादन किया है। उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय कोल मज़दूरों को यहाँ से स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है।

कोलियरी प्रबंधन द्वारा आनन फानन में जेसीसी मीटिंग बुलाई गई जहाँ संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा साथ ही मशीन भे यहाँ से नहीं ले जाया जाएगा। मौके पर कोलियरी मैनेजर प्रभात कुमार, सुजीत मिश्रा, सुबोध प्रसाद, रंजीत भुइयाँ, दीपक रॉय, बिकास बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 6th, 2019 by Guljar Khan