Site icon Monday Morning News Network

जयरामपुर – भागा को जोड़ने वाली पुलिया को आउटसोर्सिंग कंपनी की हाईवा ने पुनः किया क्षतिग्रस्त लोगों ने भारी विरोध किया

झरिया । जयरामपुर से भागा कों जोड़नेवाली बागडिगी पुलिया का आउटसोर्सिंग परियोजना की भारी वाहन की धक्के से एक हिस्सा के टूटने का चौबीस घंटे बीते भी नहीं थे कि गुरुवार को परियोजना कि वाहन ने पूल का दूसरा हिस्सा कों भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूल के क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क पर पूर्णरूप से आवागमन बाधित होने से भड़के ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। गुरुवार कों भी प्रबंधकीय चूक के चलते आउटसोर्सिंग कि भारी वाहन कि चपेट में पूल का दूसरा हिस्सा के भी टूटने से तथा पूल पर वाहन के फंसे रहने के कारण लगभग पांच घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। जिससे कोयला ढुलाई भी बाधित रही। प्रबंधन ने आनन फानन में पूल में फांसी वाहन को निकालने कि की जा रही कार्य को जनता श्रमिक संघ के दर्जनों समर्थकों ने रोक दिया। संघ के क्षेत्रीय सचिव रविकांत पासवान ने पीओ एके पाण्डेय को सात सूत्री मांगपत्र देकर अधिकारी से पूल की तत्काल मरम्मत कर उसमें बैरियर लगाकर बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने , बड़ी वाहनों के लिए तत्काल अलग से रास्ता बनाने सहित सात सूत्री मांगपत्र को लेकर कहा की जबतक उनकी मांगों की पूर्ति को प्रबंधन लिखित रूप में नहीं देगी तबतक पूल में फसी वाहन कों निकालने का कार्य नहीं करने कि चेतावनी दिया। मौके पर कुंती गुट के समर्थक भी पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस दोनों ओर से एक दुसरे के खिलाफ टिप्पणी करने लगे जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति कि सूचना पर लोदना ओपी प्रभारी संजीव सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों गुटों के समर्थकों से वार्ता किया।श्रमिक संघ के समर्थकों कि मांग पर प्रबंधक शांतनु सील से सड़क समस्या को तत्काल दूर कराने का लिखित आश्वासन दिलाकर सड़क से जाम हटाकर पूल में फांसी वाहन को पांच घंटा बाद निकाला जा सका। जिसके बाद जर्जर पूल पर वाहनों कि आवागमन शुरू हुई। पीओ एके पाण्डेय ने कहा कि जर्जर पूल कि मरम्मती का कार्य शुरू हो गयी है। बड़ी वाहनों के परिचालन के लिए पूल के बगल में जोड़ियां में पाइप डालकर रास्ता बनाने का काम शुक्रवार से शुरू करने कि बात कहे। क्षतिग्रस्त पूल के मुद्दे पर बच्चा गुट समर्थकों ने जीएम से वार्ता किया। आंदोलन में श्रमिक संघ के रविकांत पासवान ,रामाधार सिंह ,गोपाल चौधरी , पूर्व पार्षद संजय यादव ,आलोक मिश्रा , मोहन पाण्डेय ,मेवालाल रजक ,बबलू भगत कुंती गुट के संजीत सिंह ,हेमंत पासवान ,शक्ति सिंह इंटक के धर्मेंद्र सिंह आदि थे। जबकि जीएम से वार्ता में बच्चा गुट के क्षेत्रीय सचिव मल्लू सिंह ,रामबाबू सिंह ,समरजीत सिंह ,दीपक सिंह आदि थे।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: जुलाई 20th, 2023 by Arun Kumar