Site icon Monday Morning News Network

जयराम रमेश ने दुर्गापुर में की सरकार बनाने की घोषणा, ममता के लिए दरवाजा खुला

jay-ram-ramesh-press-conference-durgapur

दुर्गापुर कॉंग्रेस प्रार्थी के साथ संवाददाता सम्मेलन करते पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश

दुर्गापुर: शुक्रवार की दोपहर को कॉंग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश दिल्ली से हवाई जहाज के जरिए अंडाल एयरपोर्ट पहुँचे और वहाँ से स्टील मार्केट के समीप कॉंग्रेस के शहीद सैली स्मृति भवन में पहुँचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कॉंग्रेस और तृणमूल कॉंग्रेस दोनों ही अलग अलग पार्टियाँ है . हम ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल में विरोध करते हैं मगर ममता बनर्जी की एक बात से सहमत हैं की जो ममता बनर्जी ने कहा है कि 2019 भाजपा फिनिश और हमारा कहना है 2021 दीदी फिनिश । अभी तक 302 सीट का चुनाव हो चुका है बिल्कुल साफ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिपार्चर लंच में बैठे हुए हैं । वक्त आ चुका है भारत की जनता टाटा गुडबाय कहने वाली है ।

दुर्गापुर को बनाने में दो व्यक्तियों का हाथ था एक विधान चंद्र राय दूसरा जवाहरलाल नेहरू

जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने 2014 में हमें याद है कहा था कि 3डी प्रधानमंत्री है डेमोक्रेसी डेवलपमेंट और डिसीसिटी 5 साल बीतने के बाद जनता जान चुकी है वाकई में नरेंद्र मोदी जी 3डी प्रधानमंत्री है । धोखा धमकी और ड्रामा बाजी । मैं दुर्गापुर में कई बार आ चुका हूँ । दुर्गापुर को बनाने में दो व्यक्तियों का हाथ था एक विधान चंद्र राय दूसरा जवाहरलाल नेहरू इन दोनों की परिकल्पना से दुर्गापुर बनी जो आज आप लोग देख रहे हैं । कॉन्ग्रेस कभी भी निजीकरण के पक्ष में नहीं है ।

नरेंद्र मोदी एलॉय स्टील प्लांट को बेचने वाले थे, यहाँ के श्रमिकों ने विरोध किया । हम लोग दुर्गापुर को महानगर में बदलेंगे . दुर्गापुर स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण में कॉंग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का योगदान है । उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट में इन्वेस्टमेंट कराया । डीएसपी को मॉडर्नाइजेशन कराई । यह एक ऐसा स्टील प्लांट था जो घाटे में चलती थी उसे मुनाफा में लाया लाया ।

बैंकों को निजी करण नहीं होने दिया जाएगा , पब्लिक सेक्टर को बंद नहीं होने देंगे

जयराम ने कहा कि कॉन्ग्रेस 26 मई को जब सत्ता में आएगी तब हमारा प्राथमिकता रहेगी कि आसनसोल दुर्गापुर औद्योगिक को नवनिर्मित करना और कहा कि कॉंग्रेस के सहयोगी दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी इतिहास के पन्ने में सिमट जाएँगे । 5 साल में समाज को तोड़ा गया धर्म के नाम पर जाति, और जाति के नाम पर भाषा और भाषा के नाम पर प्रांत ओर प्रांत के नाम पर समाज को तोड़ा गया। 5 साल में जो औद्योगिक नीतियाँ अपनाई है उससे अंबानी और अडानी इन लोगों को समर्थन दिया ऐसे औद्योगिक करण के पक्ष में हम नहीं है, पब्लिक सेक्टर में विश्वास है । पब्लिक सेक्टर औद्योगिकरण होने वाला है । बैंकों को निजी करण नहीं होने दिया जाएगा । पब्लिक सेक्टर को बंद नहीं होने देंगे । बंद फैक्ट्रियों जो पड़ी है उसे हम संजीविनी देंगे और फिर पुनः निर्माण करेंगे ।

ममता बनर्जी अगर हमारे दिल में आना चाहती है तो हमारा दरवाजा खुला है समर्थन दे ही सकती हैं

यह चुनाव भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है । नरेंद्र मोदी ने राजनीति में जहर फैलाया और कहते हैं कि मोदी का लहर है हम कहते हैं मोदी का लहर नहीं मोदी जहर है । एकमात्र कॉंग्रेस पार्टी ही है ऐसा जो देश को मजबूत सरकार दे सकती है । हम लोगों ने मेनिफेस्टो रिलीज किया है। हम लोगों का चुनाव चिन्ह हाथ है । राहुल गाँधी ने कहा है कि गरीबों के लिए न्याय योजना, किसानों के लिए कर्ज माफी, युवाओं के लिए रोजगार और जनता के लिए स्वास्थ्य और देशवासियों के लिए भय से मुक्ति दिलाना हम इसी पर काम करेंगे और कहा कि चुनाव के बाद ही हम लोगों का प्रधानमंत्री बैठकर सुनेंगे । ममता बनर्जी पर कहा कि अगर हमारे दिल में आना चाहती है तो हमारा दरवाजा खुला है समर्थन दे ही सकती हैं ।

इस मौके पर उपस्थित बर्द्धमान दुर्गापुर लोक सभा केंद्र के कॉंग्रेस प्रार्थी रणजीत मुखर्जी देवेश चक्रवर्ती सहित कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे कॉंग्रेस में भी गुटबाजी सामने आ रही है राज्य के कॉंग्रेसी अध्यक्ष सुमन मित्रों ने जिला अध्यक्ष तरुण राय को बनाया है मगर तरुण राय को कहीं बुलाया नहीं जा रहा है एक ग्रुप कैंडिडेट को लेकर प्रचार कर रहा है दूसरा ग्रुप कैंडिडेट के बगैर ही प्रचार कर रही है

Last updated: अप्रैल 27th, 2019 by Durgapur Correspondent