Site icon Monday Morning News Network

बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हमारा कर्तव्य – मेयर

आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 88 के ईस्ट कॉलेज पड़ा जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 500 लोगों को कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता हमेशा लोगों के दुःख सुख में शामिल रहते हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद करना इनका मुख्य उद्देश्य है।

मेडिकल कैंप का आयोजन करना, वस्त्र वितरण करना, विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान करना जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होता रहता है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों की मांग है कि इलाके में कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जाए। इसके अलावा एक मंच का भी निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम इस इलाके में हो सके।

उन्होंने घोषणा की जल्दी ही इस इलाके में एक कम्युनिटी हॉल एवं एक मंच निर्माण किया जाएगा। जिसमें यहाँ के रहने वाले बच्चे एवं युवा वर्ग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकें। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सीमा सिंह ने कहा कि माँ माटी मानुष सरकार के मुख्यमंत्री राज्य में चौतरफा विकास का कार्य कर रही है। आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हमारा कर्तव्य है।

इस मौके पर मेयर इन काउंसिल (स्वास्थ्य विभाग) देब्येंदु भगत सहित कई पार्षद उपस्थित थे। जय माता दी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने मेयर से अनुरोध किया कि हमारे संस्था का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण नहीं है, इसके पंजीकरण में आपकी मदद की जरूरत है। मेयर तिवारी ने जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों से कहा कि जल्दी ही इस संस्था का रजिस्ट्रेशन करवा दिया जाएगा।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by Raniganj correspondent