Site icon Monday Morning News Network

151 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई

इस वर्ष भी माता मंदिर से 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश एवं शोभायात्रा निकाला गया। पूरे शहर में जय माता दी की गूंज भक्तों को सुनाई दी। भक्त अशोक अरोड़ा ने बताया बसंत पंचमी की आगमन के मौके पर मंदिर परिसर का नवा वार्षिक एवं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुरोहित सुरेंद्र पांडे द्वारा 9 दिनों तक लगातार भागवत पाठ का आयोजन चल रहा है।

जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए हैं। भक्त लंबू सिंह ने बताया कि 13फरवरी को मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसमें शिल्पाँचल के मशहूर भजन गायक दुर्गा पांडे एवं सिवान की सुप्रसिद्ध गायिका पूजा साहू माता वैष्णो देवी पर आधारित भजनों की अमृत गंगा की वर्षा करेगी।

14फरवरी को भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे एवं प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस मौके पर भक्त रमेश यादव, अनिल सिंह एवं संजय तोदी ने बताया कि राम बागान को क्षेत्र माता वैष्णो देवी मंदिर को जागृत मंदिर के रूप में लोग जानते हैं।

भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में लोगों की आस्था है। भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है। भक्त ज्योति सिंह ने बताया कि मंदिर के प्रति लोगों की आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। दूर-दराज इलाकों से भी भक्त यहाँ उपस्थित हुए हैं।

Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by Raniganj correspondent