धनबाद/कतरास। अंगारपथरा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एरिया 4 के कैंप में शुभ संदेश फाउंडेशन के द्वारा रक्त एवं प्लाज्मा डोनेट शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक सह झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा वहाँ के जवानों को प्रमाण पत्र दिया गया। साथी ही सभी ने सीआईएसएफ के जवानों की इस कार्य के लिए हौसला अफजाई।
इस कार्यक्रम में टुंडी विधायक सा झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा महतो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी विनय काजला आरसीएमएस के संयुक्त महा मंत्री शकील अहमद , विधायक के छोटे भाई बसंत महतो, कॉंग्रेस नेता भोलाराम एवं युवा आदर्श वेलफेयर फाउंडेशन के के संस्थापक सह सचिव संदीप गुप्ता के अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित उपलब्ध थे।
Last updated: मई 19th, 2021 by