Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर के कोलियरी क्षेत्रो में धूमधाम से मना जश्न-ए-आजादी

गार्ड ऑफ़ ऑनर लेते महाप्रबंधक

पांडेश्वर ।आज़ादी पर्व स्वतंत्रता दिवस प्रखंड मुख्यालय पांडेश्वर और आसपास के कोलियरी क्षेत्रों में हर्षोउलास के साथ मनाया गया पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने झंडतोलन किया सुरक्षा प्रहरियों से गार्ड ऑफ ऑनर लिया अपने संबोधन में जीएम ने कोयला उत्पादन में क्षेत्र सभी की भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि पांडेश्वर क्षेत्र पिछले वर्ष के अपेक्षा चालू वितीय वर्ष में अच्छा कर रहा है लेकिन हमलोगों को जो 34 लाख मैट्रिक टन उत्पादन करने का लक्ष्य मिला है

उसका उत्पादन करना होगा तभी क्षेत्र का नो लॉस नो प्राफिट होगा नहीं तो हमलोग पिछड़ जाएँगे इसलिये हमलोगों को कोयला उत्पादन में जोर लगाना होगा ।कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने सीएमडी का संदेश का बंगला अनुवाद पढ़कर सुनाया ।जीएम ने सुरक्षा प्रहरियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया उसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल में जाकर झंडा फहराया जहाँ नये प्राचार्य डीआर मोहंती ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया छात्र-छात्रायों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।इसके अलावा प्रखंड बुद्धिजीवी मंच द्वारा राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई कुछ युवकों ने तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल पर निकाली

देश भक्ति को दर्शाया विधायक कार्यालय पांडेश्वर में भी टीएमसी नेताओं की उपस्थिति में झंडा फहराया गया कोलियरियों में खुट्टाडीह ओसीपी में डीजीएम प्रमोद कुमार खुट्टाडीह कोलियरी में डीजीएम बीके सिन्हा समेत सभी कोलियरियों में झंडा फहराया गया ।एचएमएस कार्यालय केकेएससी कार्यालय समेत गली मोहल्लों ट्रैकर स्टेड थाना परिसर आरपीएफ कैम्प समेत सभी जगहों पर तिरंगा लहराते देखा गया ।

Last updated: अगस्त 16th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent