Site icon Monday Morning News Network

जशन -ए -ईद मिलाद -उन-नबी धूमधाम से मनाया गया 

गोमो : जशन -ए -ईद मिलाद -उन-नबी गोमो तथा आसपास के गाँव हरिहरपुर , चौरापट्टी , लालूडीह , पुरानी बाजार , चमड़ा गोदाम , कुरैशी मोहल्ला , मंसूरी मोहल्ला,आदि इलाकों के हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफी धूमधाम से मनाया ।

यादे मोहम्मदी में लोग हाथ में भारत देश का तिरंगा झंडा लिए हुए झूमते नजर आए । दूसरे समुदाय के लोगों ने इस पर्व में आपसी सौहार्द बनाते नजर आए। एकजुलूस रेलवे फाटक से शुरू होते हुए लोको बाजार मस्जिद के पास पहुँची , जहाँ जुलूस में आये सभी लोगों का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। फिर यह जुलूस रेलवे मार्केट होते हुए पुरानी बाजार रेलवे फुटबॉल मैदान पहुँची । जहाँ सभी उलेमाओं के द्वारा शानदार जलसा का आयोजन किया गया।

सिर्फ नारा लगाकर कोई मुसलमान नहीं बन सकता

तक़रीर में शामिल लोग

तकरीर में बताया गया लोगों को हुजूर स.अ. व. के बताए दीन की सच्ची राह में चलने , हर हाल में सच बोलने , झूठ धोखा -फरेब से दूर रहने तथा पड़ोसी से अच्छा बर्ताव करने तथा सभी लोगों को आपसी भाई चारे के साथ रहने की बात कही गई और कहा गया कि लोगों को सब्र करना सिखना चाहिए । सभी धर्म एवं जाती के लोगों को सम्मान करना चाहिए तथा अपने भारत देश पर मुसीबत के घड़ी में मर मिटने की बात कही गई । तभी आप एक सच्चे मुसलमान हो सकते हैं। सिर्फ नारा लगाकर कोई मुसलमान नहीं बन सकता है। दीन की बातें दिल में उतारना चाहिए ।

इस दौरान हरिहरपुर थाना ऐतिहात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये हुए थे। थानेदार अगनु भगत अपने दल बल के साथ काफी चुस्त दुरुस्त दिखे। कर्यक्रमको कामयाब बनाने में , मौलाना मिन्हाजुद्दीन इमाम पुरानी बाजार , हाजी सुल्तान , मौलाना मुस्ताक लालूडीह , मौ0 अयूब मंसूरी मोहल्ला, मौ0 फैज कुरैशी मोहल्ला , कारी शमीम कुरैशी मोहल्ला , मौ0 इबरार चौरा पट्टी ,सहित अब्दुल बारी का योगदान सराहनीय रहा है।

Last updated: नवम्बर 11th, 2019 by Nazruddin Ansari