Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किया

महिलाओ को साड़ी देते आश्रम के महराज

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रानीगंज शाखा ने सोमवार को कुमार बाजार स्थित विवेकानंद आश्रम में आने वाले दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए सभी बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किया और उनके साथ नाश्ता कर आनंद उठाया. अध्यक्षा रश्मि सतनालिका ने कहा दुर्गापूजा जैसे त्यौहारों पर नए कपड़े ना खरीद पाने के कारण वह थोड़े दुखी हो जाते हैं, ऐसों को नए वस्त्र वितरण कर उनके चेहरे पर जो हंसी देखी गई उससे उनको बहुत खुशी मिली.

संस्थापक अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा विवेकानंद आश्रम में सदस्यों इस काम में सहयोग किया उसके लिए उनको असीम धन्यवाद, साथ ही साथ जिन माताओ ने आज साड़ी ग्रहण की ओर उनके चेहरे पर जो खुशी आई उससे हम सारी संस्था की महिला बहुत खुश हुए. संस्था की सचिव रीना खेतान ने कहा ऐसे कामों में संस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती है हमारे जितने भी प्रोजेक्ट है वह सभी सेवा भाव से संचालित हैं.

सदस्य प्रेमलता मोदी, अलका केजरीवाल, रेखा सराफ, कोषाध्यक्ष सिंपल लोहारूवाला, नेहा झुनझुनवाला, रेनू कयाल, मीनू कयाल, ममता झुनझुनवाला, सुमन झुनझुनवाला और भी सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही. विवेकानंद आश्रम के महाराज एवं वहाँ के सेक्रेटरी बालाजी हालदार के हाथों साड़ी वितरण का कार्य संपन्न हुआ.

Last updated: अक्टूबर 8th, 2018 by Raniganj correspondent