Site icon Monday Morning News Network

गरीबों में कपड़े व छात्र-छात्राओं में पाठ्य सामग्री का वितरण

चित्तरंजन फतेह्पुर स्थित देबासिश घटक स्मृति मंच की ओर से रविवार को फतेह्पुर क्लब में कपड़ा व कंबल एवं पाठय सामग्री वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें बड़ी संख्या में गरीबों को कंबल व गर्म कपड़े बाँटे गए। संस्था के अध्यक्ष श्यामल गोप ने कहा कि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड से लोगों को बचाने की दिशा में संस्था लगातार प्रयास कर रही है।

इसके तहत गरीबों को कंबल व गर्म कपड़े बाँटे गए हैं। ताकि लोगों की मुश्किलों को कम किया जा सके। गोप ने कहा कि ठीक हालत में पुराने कपड़े फेंकने के बजाए गरीबों में बाँटे। इससे आप मदद कर सकते हैं। संस्था इस नेक काम में जुटी है। साथ ही चित्तरंजन स्थित सभी सरकारी स्कूलो में अध्ययनरत गरीब व असहाय 50 स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण किया गया।

मौके पर लाइब्रेरी को-ऑर्डिनेंसन कमिटी के अध्यक्ष मिथुन मण्डल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कहा संस्थान द्वारा गरीब तथा असहाय बच्चों का हरसंभव मदद किया जाता रहा है। कहा कि छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि गरीबी के बावजूद यहाँ पढने वाले बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं,

यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मौके पर चित्तरंजन एसआई कल्याण बंदोपाध्याय ,सालानपुर ब्लॉक शिक्षा सेल के अर्धेन्दु रॉय, वर्किंग प्रेसिडेंट बाबन पंडित, अमलेन्दु मुखर्जी, उमेश मण्डल, गुरुपद घोष आदि उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by kajal Mitra