Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने हजारो जरुरतमंदो में बांटे नए वस्त्र

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चौरंगी फांड़ी द्वारा बुधवार को स्थानीय पार्क परिसर में बड़े पैमाने पर दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदो में वस्त्र वितरण किया गया. वस्त्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, उनकी पत्नी तृप्ति मीणा आदि उपस्थित थे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनामित्रा दास, सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार चौधरी, कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, चौरंगी फांड़ी प्रभारी ए.रॉय समेत अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मी और सिविक पुलिस के जवान मौजूद थे.

इस दौरान हजारों की संख्या में गरीब-जरूरतमंद महिला व पुरुषो में नए वस्त्र बाँटे गए. साथ ही उन्हें दोपहर का भोजन भी परोसा गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त एलके मीना ने कहा कि जात-पात, धर्म-मजहब सभी मानव रचित है, इसलिए मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है. हमलोगों को मानव सेवा पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करके कार्य करना चाहिए. श्रीमती तृप्ति मीणा ने भी मानवता को सर्वोपरि बताया. पुलिस द्वारा किये गए इस तरह के जनसेवा मूलक कार्यों की सभी ने प्रशंसा की. उन जरूरतमंदो के चेहरों पर भी ख़ुशी दिखी जिन्हें बंगाल के प्रमुख त्यौहार दुर्गापूजा के अवसर पर नए वस्त्र प्रदान किये गए.

Last updated: अक्टूबर 9th, 2018 by News Desk