Site icon Monday Morning News Network

सात सौ जरूरतमंदो में निःशुल्क दवाइयाँ वितरण की गई

भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा ने कुमार बाजार स्थित विवेकानंद सेवा केंद्र परिसर में 700 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की। संस्था के संरक्षक राम अवतार बाजोरिया ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह संस्था की तरफ से करीब 700 लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की जाती है, विवेकानंद सेवा केंद्र में संस्था की तरफ से 7 डॉक्टरों की टीम लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करती है एवं जिन लोगों को जिस दवाई की जरूरत है, उसे दवाई दी जाती है.

संस्था के प्रमुख पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि भारत विकास परिषद संस्था रानीगंज के तत्वाधान में लगातार सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उनकी मदद करना संस्था के सदस्यों का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर संस्था के कन्हैया सिंह, विजय खेतान, ओम प्रकाश बाजोरिया, दीपक जलान ने बताया कि भारत विकास परिषद संस्था विगत कई वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहा हैं, इतनी बड़ी सेवा का कार्य इस संस्था के सदस्य ही करते हैं.

संस्था की तरफ से प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा को सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए कई बार संस्था के राष्ट्रीय शाखा की तरफ से सम्मानित किया जा चुका है. रानीगंज शाखा का नाम पूरे भारतवर्ष में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भारत विकास परिषद शाखाओं में एक अलग पहचान बनाई है. रानीगंज शाखा के सभी सदस्य जरूरतमंद लोगों की मदद लगातार करते रहते हैं एवं अभूतपूर्व इतिहास रच रहे हैं.

Last updated: अक्टूबर 9th, 2018 by Raniganj correspondent