Site icon Monday Morning News Network

छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

कल्याणेश्वरी । डीवीसी लेफ्ट बैंक स्थित डीवीसी फ्री प्राईमरी स्कूल के हिंदी विभाग कक्षा तृतीय के क्लास रूम में गुरुवार को अचानक छत का प्लास्टर टूट कर गिर जाने से, कक्षा में उपस्थित लगभग 45 बच्चें बाल-बाल बच गए, हालाँकि एक बच्चें को आंशिक रूप से चोट लगने की खबर है । घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग समेत बच्चों के अभिभावक भागते भागते स्कूल पहुँचे और बच्चों का हाल चाल पूछा । इधर घटना के बाद से ही स्कूली बच्चे समेत शिक्षकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है ।

स्कूल के प्रधान शिक्षिका रेखा राणी चटोपाध्याय बताती है, की डीवीसी द्वारा 12 वर्ष पूर्व इस स्कूल का मेंटनेंस किया गया था । आज स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है । मामले को लेकर डीवीसी प्रबंधन को कई बार अवगत कराया जा चुका है । किन्तु परिणाम जस की तस बनी हुई है । उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बच्चे को कुछ हो जाता है तो स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को अभिभावकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो बच्चों को सड़क पर पढ़ना होगा ।

इधर मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष अनुज सिंह, भोला साव, नवेदिता सोम तथा अरविन्द बाल्मीकि समेत शिक्षकों ने डीवीसी प्रबंधन को मामले से अवगत कराया और तत्काल मामले को लेकर सकारात्मक पहल करने को कहा मामले की जानकारी मिलने के बाद डीवीसी कार्यकारी अभियंता(सिविल) सी आर साहा तथा कनीय अभियंता पापन भंडारी ने घटना स्थल का निरिक्षण किया और शिक्षकों तत्काल सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया ।।

मामले को लेकर उपमहाप्रबंधक(प्रशासनिक) एके सिंह से पूछने पर उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही, साथ ही कहा कि मामला संज्ञान में आते ही जाँच किया कर निष्कर्ष निकला जायेगा ।। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार घोष, कंचन कुमारी, अरुण प्रसाद, देवाशीष दत्तो, सुबोध मंडल, मीणा मंडल तृप्ति दास गुप्ता समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 27th, 2018 by Guljar Khan