Site icon Monday Morning News Network

सड़क हुई बदतर, लोग हुए बेहाल

कीचड़ में तब्दील हुआ चिनाकुड़ी का मुख्य सड़क

नियामतपुर -नाली और पाइप लाइन का कार्य ननि की ओर किया जा रहा है, जिसकी वजह से चिनाकुड़ी बाजार से डीपीएस मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे गड्ढा किया गया है, लेकिन पाइप बिछाने के बाद सड़क का मरम्मति नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति बदतर हो गई है और बरसात की वजह से मिट्टि कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिसके कारण रोजाना ही ट्रक यहाँ फंस जाती है और सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी बाधा हो रही है.

स्थानीय समाजसेवी जनमंजय महतो ने बताया कि चूँकि चिनाकुड़ी में रेलवे साइडिंग और ईसीएल की कोल डिपो व कोलियरी होने की वजह से इस रास्ते से हमेशा भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है, जिससे वे वाहने सड़क किनारे बने गड्ढो में फंस जाती है और काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जाता है, लेकिन तब तक लोगों का आवागमन बाधित रहता है.

उल्लेखनीय है कि यह इस क्षेत्र का मुख्य मार्ग है, इसी रास्ते रोजाना ईसीएल कर्मी, स्कूली बच्चे गुजरते है साथ ही इस सड़क के किनारे चिनाकुड़ी बाजार, बैंक अवस्थित है और इस तरह से सड़क का जर्जर अवस्था में रहना, लोगों के लिए भयंकर समस्या का शबब बन गया है. लोग इधर से गुजरना भी पसंद नहीं कर रहे है, लेकिन मजबूरन जाने को विवश है.

Last updated: जुलाई 26th, 2018 by News Desk