धनबाद (बाघमारा) । बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के श्रमिकों की विभिन्न 32 सूत्री मांगों के निष्पादन की मांग को लेकर जनता मज़दूर संघ ब्लॉक दो के समर्थकों ने केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
धरना में यूनियन के राजेंद्र नापित, सुरेश महतो, परमेश्वर भुइयां, आर बी दास, अखलेश नोनिया बैठे हैं। धरना को लेकर जानकारी देते हुए जमस के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सेफ्टी बोर्ड के सदस्य गोपाल मिश्रा ने बताया कि विगत 02 वर्षों से प्रबंधन जमस द्वारा रखे गए श्रमिकों के मांगों को पूरा करने के नामपर शिर्फ़ टाल-मटौल की नीति अपना रही है। प्रबंधन के इस मज़दूर विरोधी नीति के खिलाफ यूनियन ने आगामी 16 अगस्त से ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष आंदोलन का निर्णय लिया है।
श्री मिश्रा ने कहा कि जबतक श्रमिकों के मांगों के क्रियान्वयन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता, आंदोलन चलता रहेगा। श्रमिकों के मांगों में मुख्य रूप से कोविड-19 से मृत कर्मियों के आश्रितों को नियोजन नहीं देने व मेडिकल नहीं कराने, प्रदीप नोनिया डोजर ऑपरेटर को पदोन्नति के अनुरूप मूल वेतन निर्धारित नहीं करने, ए बीओ सीपी माइंस के कर्मियों का एस एलपी को लटका कर रखने, राकेश कुमार सिंह दुग्दा टाउन शिप को सालाना इंक्रीमेंट नहीं देने आदि शामिल है।