Site icon Monday Morning News Network

मजदूरों का मसीहा कहलाने वाले नेताओं के कारण आज यहाँ के मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है – अभिषेक सिंह, जमसं

लोयाबादः-लोयाबाद थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया पाँच के बाँसजोडा काँटा घर के समीप शुक्रवार को जमसं बच्चा गुट कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

लोयाबाद मोड़ से मोटरसाइकिल जुलूस व गाजेबाजे के साथ जमसं के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मिलन समारोह सभा की अध्यक्षता शंकर पासवान ने किया। मंच संचालन बैजनाथ सिंह ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जमसं का गठन ही मजदूरों के हित के लिए हुआ है, मजदूरों के हक के लिये मैं चौबीसों घंटा खड़ा हूँ। मजदूरों के हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि अपने को मजदूरों का मसीहा कहलाने वाले नेताओं के कारण आज यहाँ के मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है, मजदूर अपनी काम और सुरक्षा को लेकर चिंतित है, बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन उदासीन बना हुआ हैं।

उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये कहा कि कुछ लोग रंगदारी के प्रथा को चला रहे हैंं। वाच्र्शर्श को लेकर ये लोग अपना डीओ व ट्रांसर्पोटिंग का काम लिये हुए है।जिसके कारण वर्षों से कार्य कर रहे मजदूरों में सुरक्षा व नौकरी जाने भय बना हुआ है।

उन्होंने मजदूरों को आश्वस्त किया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है,जिस तरह डंप में पहले बिना किसी रंगदारी व बिना रोक टोक का काम चलता रहा, आगे भी वैसे ही चलता रहेगा।मजदूरों की समस्याओं, डीओ व कोयला को लेकर है,बीसीसीएल प्रबंधन सेे वार्ता कर इसे जल्द कियाा जाएगा।

मौके पर मुन्ना सिंह, सुभाष सिंह,विजय सिंह, विकास सिंह, कामु प्रसाद, मो० कमाल, ग्यास अंसारी, चमेली देवी, मालती देवी, सीपिया देवी, श्यामसुंदर राम, संजय पाल, कपिल भुईयाँ ,रोहित भुईयाँ, गीता देवी,आदि उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 12th, 2019 by Pappu Ahmad