Site icon Monday Morning News Network

12 अप्रैल को भाजपा के जनविरोधी नीतियों का जवाब देगी जनता-बिधान

सालानपुर। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार बाराबानी विधायक सह मेयर विधान उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गौरंगडीह और सालानपुर में भव्य महारैली का आयोजन कर राजनीतिक पकड़ में अपनी कौशलता और जनप्रिय नेता होने का प्रमाण प्रस्तुत किया। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा आयोजित महारैली अछड़ा तृणमूल कार्यालय से रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय तक पद यात्रा रैली का आयोजन किया गया, रैली में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष तृणमूल समर्थकों ने भाग लिया। दूसरी ओर बाराबानी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह की अगुवाई में पानूडिया अस्पताल ग्राउंड से गौरंगडीह हाटतोला मोड़ तक महा रैली का आयोजन किया गया। बाराबानी विधायक सह मेयर विधान उपाध्याय ने कहा आसनसोल लोकसभा से शत्रुघ्न सिन्हा की जीत सुनिश्चित है, चुकी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति और पेट्रोलियम पदार्थों समेत अन्य मूल्य वृद्धि से जनता त्रस्त हो चुकी है। अहंकार से भरी केंद्र सरकार को जनता 12 तारीख को आईना दिखाएगी।

उन्होंने अग्निमित्रा पॉल के दौर शत्रुघ्न सिन्हा को ठेकुआ खिलाकर बिहार भेजने की सवाल पर विधान उपाध्याय ने कहा अग्निमित्रा बैंग की संस्कृति भूल चुकी है, यहाँ सभी धर्म और जाति हिन्दू-मुस्लिम सिक्ख इसाई मिलजुलकर रहते है। इस धार्मिक सौहार्द में वे जहर घोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। किसी का भी धर्म और जाति के नाम पर कटाक्ष और अपमान करना भाजपा की संस्कृति रही है। आज की भीड़ इस बात की गवाह है कि यहाँ की माटी में धार्मिक सौहार्द के साथ मिलजुलकर रहते है। माँ मांटी मानुष सरकार की आम जनता के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करती है। मौके पर बाराबानी तृणमूल कॉंग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल अध्यक्ष अपर्णा रॉय समेत भारी संख्या में तृणमूल कॉंग्रेस समर्थक उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 10th, 2022 by Guljar Khan