Site icon Monday Morning News Network

बारिश नहीं रोक पाई कृष्ण भक्तो को

नियामतपुर -उद्यापन समिति द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण की वेश-भूषा में सजाकर नियामतपुर स्थित देवी मंदिर से सूर्य मंदिर तक एक आकर्षक झांकी निकाली. उक्त कार्यक्रम के दौरान काफ़ी बारिश होने के बावजूद भी छोटे-छोटे बच्चों और कृष्ण भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. राधा-कृष्ण का रूप धारण किये नन्हे-मुन्नों को अनोखा तरीके से प्लास्टिक त्रिपाल से ढाक कर देवी मंदिर से सूर्य मंदिर तक ले जाया गया. इस दौरान बच्चे काफी प्रशन्न दिख रहे थे और भक्तों के जयकारे से पूरा क्षेत्र कृष्णमय हो गया था. उद्यापन समिति के अध्यक्ष संदीप गोयनका ने बताया कि सुबह 8 बजे का कार्यक्रम देवी मंदिर से लिया गया था, छोटे-छोटे राधा कृष्ण के साथ एक शोभा यात्रा निकली गई,

परंतु सुबह से काफी जोरदार बारिश होने के कारण काफी विलम्ब हुआ,लगभग 2 घण्टे के बाद भी बारिश बंद नहीं होने पर प्लास्टिक त्रिपाल देकर ही हमलोगों ने छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावको के साथ शोभा यात्रा निकली गई. उद्यापन समिति से अमित सिंह, राजीव परासर, वीरेंद्र सिंह, जगरनाथ प्रसाद, संतोष केसरी, श्याम केसरी के साथ भाजपा युवा नेता संतोष कुमार वर्मा, जिला सदस्य डॉ० अबरार अहमद, शुभाष टीबरेवाल, दिवाकर सिंह, सुभाष पिलानिवाला ,बिनोद सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कई मुस्लिम समुदाय की बच्चियाँ भी शामिल थी, जो राधा-कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर पूरी दुनियाँ को एकता और भाईचारा का सन्देश दे रही थी. हालाँकि नियामतपुर पूरे शिल्पाचल में हिंदू-मुसलिम भाईचारे का प्रतीक रहा हैं.

Last updated: सितम्बर 2nd, 2018 by News Desk